Good Human Being Fekan Bhaiya
Spread the love

इंसान को सबसे पहले अच्छा इंसान होना चाहिए. इसका मतलब है कि उसमें कुछ बुनियादी गुण होने चाहिए. अच्छे से रहना चाहिए, अच्छे से बात करना चाहिए. लोगों से अच्छा व्यवहार रखना चाहिए. इन सबके बावजूद किसी भी इंसान में निम्नलिखित बातों का होना अनिवार्य है.
1. ईमानदारी – सच बोलना और सही रास्ते पर चलना.
2. दया और करुणा – दूसरों की मदद करना और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील रहना.
3. सम्मान – बड़ों का आदर और छोटों से स्नेह रखना.
4. संयम और धैर्य – मुश्किल समय में घबराने के बजाय धैर्य रखना.
5. मेहनती और लगनशील – अपनी जिम्मेदारियों को पूरे मन से निभाना.
6. आत्मनिर्भरता – खुद पर भरोसा रखना और अपने फैसले खुद लेना.
7. सच्ची दोस्ती और विश्वास – अपने रिश्तों को सच्चाई और ईमानदारी से निभाना.
8. सीखने की चाह – हमेशा नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करना.
9. साहस और न्यायप्रियता – सही के लिए खड़े होना और गलत के खिलाफ आवाज उठाना.
10. खुशमिजाज और सकारात्मकता – हर स्थिति में अच्छा देखने और दूसरों को प्रेरित करने की आदत रखना.

अगर इंसान में ये गुण होंगे, तो वह न सिर्फ खुद के लिए बल्कि समाज के लिए भी अच्छा साबित होगा. फेकन भैया की सलाह मानिए और समाज में एक उदहारण साबित करिए.

By Author

पत्रकारिता के क्षेत्र में अब 10 साल हो गए हैं. Human और Humor बिट की स्टोरी से काफी लगाव है. दिल से Local हूं और सोच से Global. लिट्टी चोखा से काफी लगाव है. धनबाद का रहने वाला हूं, फिलहाल दिल्ली में रह रहा हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page